What About You Meaning In Hindi :- यदि आप भी व्हाट्सएप पर किसी से चैटिंग करते हैं और किसी ने आपको What About You का मैसेज भेजा है और आप नहीं समझ पा रहे हैं, कि आखिर What About You का मतलब क्या होता है।
यदि आप जानना चाहते है, कि What About You Meaning In Hindi के बारे में, तो आप हमारे इस लेख के साथ पूरा अंत तक बने रहे, क्योंकि इस लेख में हम लोग इसी के बारे में पूरा विस्तार से जानने वाले हैं।
व्हाट अबाउट यू का मतलब क्या होता है | What About You Meaning In Hindi
What About You एक अंग्रेजी वाक्य है, और इसका उपयोग आमतौर पर किसी से बात करने के दौरान किया जाता है।
अगर हम What About You के मतलब के बारे में बात करे, तो यह एक ऐसा phrase है, जिसका अपना कोई खास मतलब नहीं होता है और इस का सटीक अर्थ इस से पहले बोले जाने वाले वाक्य पर पूर्ण रूप से निर्भर करता है।
लेकिन फिर भी इस का अर्थ कई सारे वाक्यों को बोलने पर आधारित किया गया है और इसका मतलब होता है ” आप क्या कर रहे , तुम्हारा क्या ख्याल है , तुम्हें क्या चाहिए , आपके क्या हाल-चाल , आप क्या सोच रहे है , तुम क्या कहते हो , तुम्हें क्या चाहिए, जैसे इत्यादि कई सारे इसके अर्थ निकलते है।
व्हाट अबाउट यू का उपयोग किस वाक्य में किया जाता है | What about you is used in which sentence in hindi ?
ऊपर हमने आप को What about you Meaning In Hindi के बारे में बताया। चलिए आप जानते हैं, कि What About You का उपयोग किस वाक्य में किया जाता है।
अगर हम What about you के उपयोग के बारे में बात करे, तो इस शब्द का प्रयोग जब दो लोग आपस में बात कर रहे होते है, तब उस बात के बीच में किया जाता हैं।
अगर आप इस बात को नही समझ पाए, तो उसके लिए हमने एक उदाहरण के माध्यम से आप को यह समझने की कोशिश की है। और सारे उदाहरण को हमने नीचे में लिख रखा है, तो आप उसे पढ़े और समझे।
जैसे कि दो दोस्त है, अभिनव और प्रीतम और वो आपस मे यानी कि एक दूसरे से बात कर रहे है।
अभिनव : Hello
प्रीतम : Hiii
अभिनव : Where are you from ?
( अभिनव कह रहा है कि, आप कहा से हो ? )
प्रीतम : I’m from Jabalpur. What about you ?
( प्रीतम कह रहा है कि, यहाँ पर सुरेश बोल रहा है, कि मैं दिल्ली से हूँ। तुम कहाँ से हो )
अभिनव : Pritam, How are you feeling today ?
( अभिनव कह रहा है कि, प्रीतम आज आपको कैसा लग रहा है ? )
प्रीतम : I am feeling good. Abhinav what about you ?
( प्रीतम कह रहा है कि, मुझे अच्छा लग रहा है, अभिनव आपको कैसा लग रहा है ? )
तो दोस्तों अब आप समझ चुके होंगे, कि कुछ इस प्रकार से ( What about you ) का शब्द लगभग हर जगह अलग होता हैं, इसका उत्तर सामने वाले व्यक्ति के सवाल पर पूरे तरह से निर्भर करता हैं।
आप इसके ( What About You Reply) रिप्लाई में वही बताएं जो की अपने सामने वाले इंसान से पूछा है। जैसे की हमने आप को ऊपर उदाहरण के रूप में समझाया है।
Also Read: बंगाल टाइगर के बारे में बताओ
What about you पर कुछ वाक्य | What About You Meaning In Hindi Sentences
जिस प्रकार से What का अर्थ ” क्या ” होता है, You का अर्थ ” तुम ” होता है और उसी प्रकार से हम अगर What about you को देखे, तो इसका कोई अपना अर्थ होता ही नही है।
हमने नीचे What about you पर कुछ वाक्य बनाया है, तो आप उन्हें पढ़े और समझे।
1) Akanksha, I am standing near the mobile shop, and what about you ?
Akanksha, मैं मोबाईल शॉप के पास खड़ा हूँ, और तुम कहा हो ?
2) Rahul I am going to the school . What about you?
राहुल मैं स्कूल जा रही हूँ, तुम कहा जा रहे हो
3) I would like Sadabahar novel. What about you ?
मैं सदाबहार उपन्यास पसंद करूँगा और आप के बारे में क्या ?
4) Ram I secured 92.3% marks in 12th ,what about you ?
राम मैंने 12th में 92.3% अंक प्राप्त किए, आप के कितने marks आए ?
5) Rishav is going to his hometown, and what about you ?
रिशव अपने गृह नगर जा रहा है, और आप का क्या ख्याल है ?
6) My grandfather is healthy and fit, and what about your grandfather ?
मेरी दादा स्वस्थ और फिट हैं, और आप की दादा जी कैसे हैं ?
7) Abhinav do you know, all my friends are coming to the party. What about you ?
अभिनव क्या जानते हो कि, मेरे सभी दोस्त पार्टी में आ रहे हैं। आप क्या कहते हैं ?
8) She joined the TATA company ,and what about you ?
वह टाटा कंपनी में शामिल हो गई, और आप के बारे में क्या ?
Conclusion, निष्कर्ष :-
दोस्तों. हमें उम्मीद है कि अब आप को What About You Meaning In Hindi सभी जानकारी मिल चुकी होगी और आप समझ गए होंगे कि What About You का मतलब क्या होता है ?
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करे।
Read Also :-